24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक हवन के साथ रामचरित मानस महायज्ञ का हुआ समापन

चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के असहना गांव में आयोजित श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का सोमवार को हवन के साथ ही विधिवत समापन हो गया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के असहना गांव में आयोजित श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का सोमवार को हवन के साथ ही विधिवत समापन हो गया. इस दौरान नौ दिनों तक संपूर्ण गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. पूरे गांव सहित गांव जाने वाले मुख्य मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा व आकर्षक झांकी के साथ ही यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई थी. इस दौरान प्रत्येक रात्रि में श्री वृंदावन धाम से पधारी प्रसिद्ध कथा वाचिका राघव प्रिया ओझा ने राम कथा का वाचन किया. साथ ही कथा के बाद वृंदावन धाम से पधारे श्री दुर्गा प्रेम पुजारी टीम ने रामलीला का जीवंत मंचन भी किया. इससे पहले सोमवार को यज्ञ के अंतिम दिन सुबह से ही यज्ञ मंडप पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ने लगी. इसके बाद यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय एवं अन्य विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ को सम्पन्न कराया. यज्ञ संपन्न होने के बाद सामूहिक हवन का आयोजन किया गया. हवन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं हवन की समाप्ति के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद वितरण के उपरांत ब्राह्मण एवं कन्या भोजन का आयोजन किया गया. तत्पश्चात सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया. बीते नौ दिनों के दौरान मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद लेने यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे. मौके पर यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय सहित रावणेश्वर दास, आनंद मोहन राय, विनय कुमार राय, विनोद राय, अजय राय, मथुरा प्रसाद राय, शिवनंदन राय, शुकदेव राय, बुल्लू पांडेय, श्याम सुंदर राय, धनंजय राय, परमानंद यादव, दीनबंधु राय, मुरारी राम, परमानंद दास, हरिबोल दास सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel