जमुई. मुख्यालय स्थित कल्याणपुर मुहल्ला निवासी परमानंद पांडेय की बेटी प्रियंका की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. मृतका के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए न्याय की गुहार लगायी है. घटना बीते 14 जून को बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत पांडेयडीह गांव में घटित हुई, जहां प्रियंका अपने ससुराल में रहती थी. प्रियंका की शादी तीन साल पूर्व राजप्रकाश पांडेय से बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद से ही प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति राजप्रकाश, सास सरिता देवी, ससुर जितेंद्र पांडेय समेत राजप्रकाश की बहन और बहनोई लगातार प्रियंका को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. 14 जून को हम परिजनों को सूचना मिली कि प्रियंका की मृत्यु हो गई है. जब वे ससुराल पहुंचे, तो प्रियंका का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा था. शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे और गले पर काले दाग थे, जिससे गला घोंट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. चांदन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राजप्रकाश, सास सरिता देवी और ससुर जितेंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि प्रियंका के परिवार का आरोप है कि राजप्रकाश की बहन और बहनोई अब तक फरार हैं, जिन्हें पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. प्रियंका के भाई गायक भवानी कुमार पांडेय ने मांग की है कि बाकी दो नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और सभी दोषियों को फांसी की सजा मिले. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल हमारे परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक है. हमें न्याय चाहिए और समाज की हर प्रियंका को सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए. परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बांका जिला प्रशासन से अपील की है कि मामले की त्वरित सुनवाई हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है