24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारकीय जीवन जीने को विवश हैं पाटलिपुत्र कॉलोनी के लोग

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 और 11 के बीच स्थित पाटलिपुत्र कॉलोनी के लोग इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 और 11 के बीच स्थित पाटलिपुत्र कॉलोनी के लोग इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इस कॉलोनी तक जाने वाली मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में है, जिससे लोगों को पैदल चलना भी किसी जंग से कम नहीं लगता. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क और नाले के निर्माण के लिए टेंडर तो हो चुका है, लेकिन कुछ लोगों के जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. मामला इस समय एसडीओ कोर्ट में लंबित है. ऐसे में लोगों की परेशानी और भी बढ़ती जा रही है.

स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दिक्कत

कॉलोनी के बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. बारिश के मौसम में कीचड़ से सनी सड़कों के कारण स्कूल वाहन दरवाजे तक नहीं पहुंच पाते. मजबूरन बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से वाहन तक जाना पड़ता है, जिससे उनके ड्रेस गंदे हो जाते हैं. स्कूल पहुंचने पर उन्हें शिक्षकों की डांट भी सुननी पड़ती है.

एंबुलेंस व दमकल वाहन भी नहीं पहुंच सकते

स्थिति इतनी गंभीर है कि यदि किसी की तबीयत बिगड़ जाये या किसी घर में आग लग जाये, तो न तो एम्बुलेंस और न ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी समय पर पहुंच सकती है. इससे किसी भी समय बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

स्थानीय लोगों ने लगायी गुहार

स्थानीय निवासी टिंकु कुमार, अरविंद यादव, संतोष सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि कॉलोनी की सड़क और नाले की स्थिति बेहद खराब है. यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जलजमाव में पनपने वाले जहरीले मच्छरों से संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं, जिससे कॉलोनी में स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है.

प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

कॉलोनी वासियों ने नगर प्रशासन और जिला प्रशासन से अपील की है कि वे मामले का संज्ञान लें और एसडीओ कोर्ट में लंबित मामले का शीघ्र निष्पादन कर निर्माण कार्य शुरू करवाएं. वरना आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel