झाझा. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश से बीते शुक्रवार देर रात पंचकठिया गांव में घर में सोए एक दंपती पर मकान समेत छत गिर गया. इसमें दबकर पति की मौत हो गयी, जबकि महिला ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रीखो खैरा का 55 वर्षीय आउटर मोहन खैरा के रूप में हुई है. महिला की पहचान मृतक की पत्नी शक्ति देवी के रूप में हुई है. जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. घटना की सूचना पास के कमरे में सो रहे पुत्र को मिली. हो-हल्ला होने व ग्रामीणों के जुटने पर मृतक को मलवा से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर न सिर्फ घायल महिला के इलाज के लिए प्रयासरत दिखे, बल्कि मृतक को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक का पुत्र धीरेन खैरा ने बताया कि लगातार बारिश होते रहने के कारण आसपास के जगह में पानी भी जम गया था. मिट्टी का मकान होने के कारण शुक्रवार दिन में ही दीवार पूरी तरह से भींग गयी थी, लेकिन लगातार बारिश होते रहने के कारण एकाएक मकान दब गया और छत के नीचे मेरे माता-पिता दब गये. इसमें मेरे पिता की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है