24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्धौर के सोहजाना गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क हुई जर्जर

प्रखंड की रतनपुर पंचायत के सोहजाना गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के जर्जर हो जाने से इस इलाके के लोगों को उक्त सड़क पर आवागमन के दौरान घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है.

गिद्धौर. प्रखंड की रतनपुर पंचायत के सोहजाना गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के जर्जर हो जाने से इस इलाके के लोगों को उक्त सड़क पर आवागमन के दौरान घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है. बताते चलें कि यह सड़क गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग से ढेंकडीह, बुकार सहित अन्य गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़े रखती है, जिसकी स्थिति इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है. वहीं बारिश होने से गड्डों में पानी भर जाने से वाहन चालकों के समक्ष दुर्घटना का शिकार की संभावना बनी रहती है. इधर, सड़क निर्माण कार्य को लेकर इलाके के ग्रामीण मनीष कुमार तिवारी, टिंकल तिवारी, विवेक तिवारी, संजय तिवारी, उमेश तिवारी, विकास तिवारी, संतोष तिवारी, निकू तिवारी, केदार पाठक, अशोक दूबे, अनूप तिवारी, अबनीकांत तिवारी आदि बताते हैं कि इस सड़क पर आमलोगों को सफर करना दिन प्रतिदिन बमुश्किल होता जा रहा है. आये दिन इस खराब हो चुके सड़क पर बने बड़े-बड़े दर्जनों गड्ढों के संपर्क में आकर यात्री वाहन दोपहिया व चार पहिया वाहन सफर के दौरान दुर्घटना के शिकार हो घायल भी हो जाते हैं. इस इलाके के ग्रामीण बताते हैं कि अगर इस सड़क के जीर्णोद्धार को ले जिला प्रसाशन द्वारा पहल कर दिया जाये तो एक बड़ी आबादी को उक्त सड़क से आवागमन में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel