27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली खेले रघुबीरा…. गीत पर थिरका विद्यालय परिवार

मुख्यालय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विद्यालय के निदेशक डाॅ मनोज कुमार सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा सहित प्रबुद्ध जनों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

जमुई. मुख्यालय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विद्यालय के निदेशक डाॅ मनोज कुमार सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा सहित प्रबुद्ध जनों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत शिक्षक- शिक्षिका सहित पूरा विद्यालय परिवार रंग-गुलाल से सराबोर हो गये. इस दौरान होली खेले रघुबीरा….. , रंग बरसे भीगे चुनरवाली…. सहित अन्य कई होली गीतों पर लोग खूब थिरके. पूरे स्कूल परिसर में होली मिलन समारोह में भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली. स्कूल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. इस अवसर पर लोग आपसी दुश्मनी, ईर्ष्या, बैर, घृणा आदि को भुलाकर भाईचारा, प्रेम और स्नेह का संचार करते हैं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने होली पर आधारित कविता पाठ कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया. प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि त्योहार हमें मिल्लत, मोहब्बत का संदेश देता है. हमें भेदभाव, ईष्या, द्वेष को भुलाकर त्योहार का आनंद लेना चाहिए. मौके पर उपस्थित विद्यालय की सचिव कुसुम सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, सुजाता सिन्हा, सीमांतनी जाना हाजरा, जय शौर्य सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने संबोधन में होली त्योहार की विशेषता पर विस्तार से चर्चा कर लोगों से त्योहार का आनंद लेने की अपील की. कार्यक्रम का संचालक शिक्षक अनंत कुमार, शिक्षिका प्रेमलता ने की. इस दौरान शिक्षिका साक्षी प्रिया, पल्लवी कुमारी, ऋद्धि रिया, शिक्षक बीरेंद्र गुप्ता, अनिल सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, संतन कुमार, अश्विनी कुमार, एंजेल्स सुडास समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्रा उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel