झाझा. होली पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया. उन्होंने थाना परिसर से निकलकर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी, कुंज बिहारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद थे. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि आगामी पर्व को देखते हुए हमलोगों ने आमलोगों के बीच सामाजिक सौहार्द बनाने को लेकर फ्लैग मार्च किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने होली व रमजान महीना का सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए खुशी-खुशी से पर्व मनाने की अपील की है. मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है