जमुई. सोनो-खैरा मुख्य मार्ग स्थित मांगो बंदर के समीप मंगलवार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार तीन कांवरिये घायल हो गये. उसे स्थानीय लोग व पुलिस की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल की पहचान सीतामढ़ी जिले के रूनी सैदपुर गांव निवासी रीता देवी, सरोज साह सहित अन्य के रूप में की गयी है. बताया जाता है सरोज साह अपने परिवार के आठ सदस्यों के साथ स्कार्पियो पर सवार होकर पूजा करने देवघर गये थे. जहां से मंगलवार को घर लौट रहे थे इसी दौरान मांगोबंदर गांव के समीप एक ओटो को बचाने के दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. फिलहाल सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है