झाझा. आगामी 22 जुलाई को पुरानी बाजार पार्क के पास पूर्व विधायक स्व शिवनंदन यादव की प्रतिमा लगायी जायेगी. कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष सह स्व यादव के पौत्र संजय यादव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रयास कग्या जा रहा है . इसके लिए उनके पौत्र व सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव प्रत्येक गांव में घूम-घूम कर निमंत्रण दे रहे हैं व उनके पुण्यतिथि पर शामिल होने को कह रहे हैं. जन जागरण मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोग लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है