खैरा. स्थानीय खैरा बाजार स्थित मारानाथा मिशन स्कूल के प्राचार्य फादर रेव गेब्रियल आरजे परायल का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया. स्कूल में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, इसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके आकस्मिक निधन के बाद विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं में शोक प्रगट किया है. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े अन्य लोगों ने भी शोक जताया है. आज उनके शव को लखीसराय ले जाया जाएगा, जहां ईसाई धर्म के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. फादर रेव गेब्रियल आरजे परायल के निधन के बाद विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव मिथुन पासवान, शिक्षक मैथ्यू ईवाई, अजय सिंह, अभिनव कुमार, ममता कुमारी सहित अन्य लोगों ने शोक जाहिर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है