24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात व सामान की चोरी

थाना क्षेत्र के घोटारी गांव में शुक्रवार की देर रात दो घरों से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व सामान के अलावे नकद राशि की भी चोरी हुई.

सोनो . थाना क्षेत्र के घोटारी गांव में शुक्रवार की देर रात दो घरों से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व सामान के अलावे नकद राशि की भी चोरी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस घोटारी पहुंच कर जांच में जुट गयी. चोरी की वारदात घोटारी निवासी टीपू यादव पिता शोभी यादव व सवंती देवी पति मसुदन यादव के घर हुई. चोरों ने टीपू यादव के ईंट से बने घर का पीछे की दीवार के निचले हिस्से से ईंट निकाल कर सेंधमारी करते हुए घर में प्रवेश किया. गृह स्वामी के कमरे के दरवाजे को बंद कर दिया और अन्य कमरों में रखे बक्सा वगैरह से नकदी 54 हजार सहित लगभग एक लाख रुपये के जेवर, बर्तन और कागजात की चोरी कर ली. समीप ही मसूदन यादव के भी ईंट के मकान की एक खिड़की ईंट और मिट्टी के गारा से बंद किया हुआ था. घर में चोरों ने कई कमरों में चोरी करते हुए जेवरात, कपड़े, बर्तन व नगदी निकाल कर ले गये. घर की बहू पूजा बताती है कि उसके जेवर के अलावे दो ननद के जेवरात भी यहीं रखे हुए थे सब चला गया. लगभग 3 लाख मूल्य के जेवरात व अन्य सामान के साथ 20 हजार नकद राशि भी चोरी कर ली गयी. सुबह छानबीन में घर से आधा किलोमीटर पूर्व दिशा में खेतों व झाड़ियों के बीच खाली बक्से व कपड़े फेंके मिले. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर आस पास के इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना से ग्रामीण सकते में है और चिंतित है. बताते चलें कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में बीते वर्ष से ही चोरी की घटना लगातार हो रही है जिससे लोगों में चिंता है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि चोरों को पकड़ने और चोरी के सामान की बरामदगी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel