26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब, धान रोपनी प्रभावित

विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र सोनो अंतर्गत चुरहेत पंचायत के बेहड़ी मोड़ के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से खराब पड़ा है जिस कारण इस बहियार के धान की खेती प्रभावित हो रही है.

सोनो. विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र सोनो अंतर्गत चुरहेत पंचायत के बेहड़ी मोड़ के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से खराब पड़ा है जिस कारण इस बहियार के धान की खेती प्रभावित हो रही है. सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से धान के बिचड़े को बचाने की चिंता किसानों को हो रही है. वहीं पानी के बिना धान के खेत भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है. इधर, धान की रोपनी का समय निकल रहा है. इस ट्रांसफॉर्मर पर जो किसान सिंचाई के लिए निर्भर हैं, वे परेशान हैं. किसान कामदेव सिंह, कन्हाई सिंह, करुणाशंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, श्रीपति पांडेय, धीरेंद्र पांडेय सहित अन्य किसानों ने अपनी चिंता जताते हुए बिजली विभाग से शीघ्र ट्रांसफॉर्मर बनवाने की गुहार लगा चुके हैं. किसानों ने बताया कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अब तक न ट्रांसफॉर्मर बदला गया न ही खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत हुई है. मोटर नहीं चलने से खेतों तक पानी नहीं जा पा रहा है. किसानों का कहना है कि समय पर रोपनी नहीं हुई तो भारी नुकसान होगा. किसानों ने बताया कि वे पहले ही महंगी खाद और बीज पर बड़ी रकम खर्च करके खेत में बिचड़ा डाले थे. अब उसे भी बचाने के लाले पड़ रहे है. किसानों ने कहा कि अगर जल्द ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदल कर दिया बिजली आपूर्ति बहाल की जाए ताकि धान की रोपनी समय पर पूरी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel