सोनो . प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम रविवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. दिन में ताजिया जुलूस निकाला गया. बड़े मैदान में कई गांवों के ताजिया जुलूस का मिलन हुआ. इस दौरान युवाओं ने एक से एक करतब दिखाये. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय का मैदान के अलावे मटिहाना, रक्तरोहनियां, मिलनमाटांड सहित कई जगहों पर ताजिया मिलान किया गया. ताजिया जुलूस के दौरान सड़कों पर और मिलन स्थल पर कलाकारों ने परंपरागत शस्त्रों के प्रतीक के साथ विभिन्न प्रकार के करतब दिखाये. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए. इस दौरान देशभक्ति का भी रंग देखने को मिला. जुलूस के दौरान तिरंगा लहराकर मुस्लिम समुदाय ने देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया, वहीं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का विरोध भी किया गया. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा. पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना स्थित मैदान में आयोजित ताजिया मिलान के दौरान थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ उपस्थित थे जबकि क्षेत्र के गणमान्य भी मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है