जमुई. दिव्यांग जनों के जीवन को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भारत सरकार की चलाई जा रही यूडीआइडी परियोजना उनके लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस योजना के माध्यम से अब दिव्यांगजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है. डीएम नवीन कुमार ने बताया कि यूडीआइडी कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड) दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान किया जाने वाला एक मानक पहचान पत्र है, जो उन्हें विशिष्ट पहचान प्रदान करता है. यह कार्ड पूरे देश में एक समान रूप से मान्य है और इससे जुड़ी सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों की मानक दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें इस कार्ड के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकता है. इसमें शिक्षा, रोजगार, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण, रेलवे रियायत जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है