गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन प्रभावित है. बताते चलें कि बारिश से जहां एक तरह उलाय नदी उफान पर हैं, तो वहीं कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भारी बारिश के कारण गिद्धौर बाजार में अवस्थित अति प्राचीन बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में वर्षा का पानी भर गया है. गिद्धौर के मुख्य बाजार लार्ड मिंटो टॉवर परिसर के आसपास का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया. इसकी वजह से मुख्य राजमार्ग से आवाजाही में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पतसंडा के ग्रामीण एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया है कि नाले के जाम रहने के वजह से ग्रामीण सड़क का पानी मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहा है. वहीं कल श्रावण की अंतिम सोमवारी पर इन्हीं नलियों के गंदे पानी से श्रद्धालुओं को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के करने जाना होगा. ग्रामीणों ने कहा है कि बारिश में हुए जल जमाव की परेशानी को देखकर जलजमाव का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. बारिश से उलाय नदी उफान पर है. बारिश के कारण गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग से सरसा सेवा जानेवाली ग्रामीण पीसीसी सड़क कटकर बह गया है वहीं बंधौरा, बानाडीह, धोबघट, पतसंडा सहित नदी किनारे बसे कई गांव की कृषि योग्य भूमि जलमग्न है. कई गांवों में खेती सिंचाई को ले तटबंध भी टूट गए हैं. जो आम जनमानस के लिए चिंता का कारण बना हुआ हुआ है. क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों पंचायत प्रतिनिधियों से स्थल निरीक्षण कर बारिश से उत्पन्न संकट के निदान से जुड़े पहल की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है