खैरा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद बाराडीह गांव में रामेश्वर साह का का कच्चा मकान ढह गया. मकान ढहने के बाद पूरा परिवार को अब खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है. दरअसल रामेश्वर साह का मकान मिट्टी का था और कच्चा मकान होने के कारण लगातार बारिश में वह टूट कर गिर गया. गनीमत यह रही कि परिवार के लोग इसकी चपेट में नहीं आए, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन घर गिरने के बाद उस में रखा सारा सामान नष्ट हो गया. रामेश्वर साह ने बताया कि घर में रखा राशन, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर इत्यादि सभी जरूरी सामान नष्ट हो गया है. उसने बताया कि उसका परिवार गरीब है. ऐसे में अब घर गिर जाने के बाद उसे खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है. उसने बताया कि अब तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि और नहीं कोई प्रशासनिक पदाधिकारी इसकी सुधि लेने पहुंचे हैं. पीड़ित परिवार ने मामले में प्रशासनिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है