सिकंदरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघौत गांव स्थित जिओ टावर से बैट्री चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. पकड़े गये चोर की पहचान गोखुला गांव निवासी लाटो यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टावर से बैट्री चोरी कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे धर दबोचा. वहीं उसके दो साथी सकीन्द्र कुमार पिता स्वर्गीय उमेश पासवान और सोनू कुमार पिता त्रिपुरारी यादव दोनों ग्राम गोखुला मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को अपनी हिरासत में ले लिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है, पुलिस दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है