27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ व कर्मियों की अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम से की नियमित नियुक्ति की मांग

स्थानीय अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी व अंचलकर्मियों की नियमित अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बसपा नेता राजू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

झाझा. स्थानीय अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी व अंचलकर्मियों की नियमित अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बसपा नेता राजू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अंचल कार्यालय परिसर में एकत्र होकर लगातार गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व कर्मियों से फोन पर संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं की. बसपा नेता राजू यादव ने कहा कि झाझा अंचल कार्यालय में न तो नियमित अंचलाधिकारी तैनात रहते हैं और न ही अंचलकर्मी. इससे आम जनता को दाखिल-खारिज, पर्चा, भूमि सुधार सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए लगातार चक्कर काटने पड़ते हैं. राजू यादव ने इसे घोर प्रशासनिक लापरवाही बताया और कहा कि झाझा अंचल क्षेत्र काफी बड़ा है, जिसमें 20 पंचायत और 25 वार्ड वाला नगर परिषद क्षेत्र शामिल है. ऐसे क्षेत्र में एक नियमित अंचलाधिकारी की सख्त आवश्यकता है जो प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करे. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि झाझा में स्थायी अंचलाधिकारी की नियुक्ति शीघ्र की जाए. प्रदर्शन के दौरान बालेश्वर यादव, मिश्री यादव, रंजीत दास, राकेश बरनवाल समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. इस संबंध में प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत ने जानकारी दी कि वे वर्तमान में पटना में प्रशिक्षण में हैं और मूल रूप से लक्ष्मीपुर अंचल के अंचलाधिकारी हैं. झाझा का कार्यभार फिलहाल उनके प्रभार में है. उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel