चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के दुम्मा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रास्ता बाधित कर देने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीण ने कहा है कि सामेल टुडू, रौशन टुडू, रवि टुडू एवं गैब्रियल टुडू ने मिलकर चिहरा थाना रोड से नवीन प्राथमिक विद्यालय दुम्मा तथा दुम्मा गांव से विद्यालय जाने वाले रास्ते की ट्रैक्टर से जुताई करवा दिया है. इस कारण ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है. रास्ता बंद हो जाने से बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन की जुताई की गयी है, वह जमीन गैरमजरुआ है. ऐसे में अवैध जुताई कर उक्त लोगों ने रास्ते को बाधित कर दिया गया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था. ऐसे में ग्रामीणों ने मामले की जांच कर अंचलाधिकारी से तत्काल आवागमन बहला कराने की मांग की है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली. साथ ही मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दी. साथ ही कहा कि अगर जमीन गैर मजरूआ है तो उसकी जुताई कर रास्ता बाधित करना गलत है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास सहित ग्रामीण कलामेट मुर्मू, जॉनसन टुडू, अनिल मुर्मू, विनोद मुर्मू, अशोक हेंब्रम, प्रमोद तूरी, जूलियस मरांडी, पिंटू मुर्मू, सुषमा मुर्मू, पुष्पा हंसदा, सुषमा मरांडी, पूनम हांसदा, रूसिटा हेंब्रम, टिपो दास, सागो दास, ऊषा देवी, तुलसी दास, भिखारी दास, बोढ़न दास सहित शिक्षिका दीपमाला, विभा कुमारी, शोभा कुमारी, नगमा रानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है