चकाई . चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र की सुदूरवर्ती घुटवे पंचायत में पुलिस चौकी खोलने की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को देखते हुए ग्रामीणों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को आवेदन सौंप कर घुटवे में अविलंब पुलिस चौकी खोलने की मांग की है. पिंटू यादव के नेतृत्व में सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि घुटवे पंचायत अतीत में नक्सली गतिविधियों, चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं का गढ़ रहा है. आज भी जब कोई घटना होती है, तो चंद्रमंडीह थाना से पुलिस को पहुंचने में काफी देर हो जाती है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घुटवे पंचायत पुलिस चौकी खोलने के सभी मानकों को पूरा करता है. यह प्रखंड मुख्यालय से दूरस्थ इलाका है, जहां तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध नहीं हो पाती. अगर यहां चौकी स्थापित होती है, तो न सिर्फ कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि ग्रामीणों को भी सुरक्षा का एहसास होगा. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. इस बार उन्होंने मंत्री से मांग की है कि इस पर गंभीरता से विचार कर स्थायी समाधान निकाला जाए. आवेदन पर मंटू ठाकुर, जय नाथ शर्मा, महेंद्र यादव, विजय सिंह, राजू यादव, संजय यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. पिंटू यादव ने कहा कि, “हमारी मांग जायज है और हम चाहते हैं कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए. ” ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रुख करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है