27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में सिकंदरा का चौकीदार गंभीर रूप से घायल

सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर शेखपुरा जिला अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के सिल्हौड़ी गांव के समीप एक सड़क हादसे में सिकंदरा थाना के पोहे पंचायत का चौकीदार दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिकंदरा. सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर शेखपुरा जिला अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के सिल्हौड़ी गांव के समीप एक सड़क हादसे में सिकंदरा थाना के पोहे पंचायत का चौकीदार दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिरहिंडा गांव निवासी चौकीदार दीपक कुमार पिता स्वर्गीय अरविंद राम, अपने ससुराल सिल्हौड़ी गांव से बाइक पर सवार होकर सिकंदरा लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक उनकी बाइक ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक सड़क किनारे बने गड्ढे में जा पलटी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल चौकीदार को परिजनों की मदद से इलाज के लिए तत्काल पटना भेजा गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक को बचाने की कोशिश में ट्रक पलटा, जिससे ट्रक का उपचालक गाड़ी के नीचे फंस गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद उपचालक को बाहर निकाला गया. उसे भी इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel