झाझा. थानाक्षेत्र के बैजला गांव निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के दर्जनभर लोगों के खिलाफ थाना में मारपीट व छिनतई करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में आवेदन देते हुए महिला संजू देवी ने बताया कि मैं अपने माता, पिता के साथ खेत की ओर जाने के लिए घर से निकल रही थी .तभी गांव के ही त्रिलोकी यादव, लखन यादव समेत दर्जनभर लोग हरवे-हथियार व लाठी डंडे से लैस होकर घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए घर, जमीन लिखकर गांव छोड़कर चले जाने की बात कहने लगा. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट कर गले में पहने चैन की छिनतई कर ली. घर में घुसकर बक्सा तोड़कर जेवर सहित 21 हजार रुपये नकद भी ले लिया. अरविंद ने हमलोगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की. धमकी दिया कि अगर केस मुकदमा किया तो सभी लोगों को जान मार देंगे. इसे लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है