जमुई. मुहर्रम की 11वीं तारीख सोमवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में शहर के नीमारंग मोहल्ला से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अखाड़ा जुलूस निकाला गया. अखाड़ा नीमारंग से निकलकर शहर के भछियार चौक, गोशाला रोड़, गिरीश टॉकिज रोड, थाना चौक, खैरा मोड़, बोधवन तालाब होते हुए गंतव्य स्थान पर जाकर समाप्त हो गया. इस दौरान अखाड़ों के खलीफा के नेतृत्व शहर के विभिन्न स्थानों पर मुस्लिमों ने युद्ध के साजो-समान, लाठी, भाला, तलवार सहित अन्य पारंपरिक हथियार के साथ करतब दिखाये. उत्साही युवकों द्वारा बारी-बारी से सिपल घुमाया गया जबकि इमाम हुसैन के शहादत पर कई गीत भी गाए गये. इस दौरान विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस बल हर चौक-चौराहे पर तैनात थे जबकि अखाड़ा के साथ भी कई पुलिस पदाधिकारी चल रहे थे. मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. साथ ही एसएसबी के जवानों द्वारा लगातार शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा था. जबकि अखाड़ा जुलूस के साथ सदर थानाध्यक्ष अमेंद्र कुमार और जमुई बीडीओ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है