जमुई . मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा-कटौना गांव के समीप सोमवार देर शाम सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. सूचना मिलते ही बीडीओ एसके पांडेय, सीओ मयंक अग्रवाल, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. मृतक गढ़वा-कटौना गांव निवासी राम सिंह उर्फ रमेश सिंह (28 वर्ष), पिता स्व अरुण कुमार सिंह था, जबकि घायल युवक शिशुपाल तिवारी (22 वर्ष), पिता मनोज तिवारी का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी और फिर आगे-पीछे कर दोनों युवक को कुचल दिया. इसके बाद चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन ग्रामीणों के पीछा करने के बाद चालक वाहन खड़ा कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही राम सिंह ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप- दुर्घटना नहीं, हत्या है
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. मृतक के भाई का आरोप है कि स्कार्पियो चालक वीरेंद्र यादव ने जानबूझकर बाइक को दो बार ओवरटेक कर पीछे से टक्कर मारी. उन्होंने बताया कि राम सिंह और स्कॉर्पियो मालिक व चालक बीरेंद्र यादव के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. करीब आठ दिन पहले दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. सोमवार को भी दोनों की जमुई से लौटते समय रास्ते में मुलाकात हुई और एक बार फिर कहासुनी हो गयी थी. विवाद के बाद बीरेंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चों को स्कार्पियो से उतारकर टोटो से घर भेज दिया और फिर बाइक सवारों का पीछा करते हुए गढ़वा-कटौना गांव के समीप टक्कर मार दी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक राम सिंह के पिता की भी कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. अब राम सिंह ही अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. उसकी मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा
बीडीओ एसके पांडेय और सीओ मयंक अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.विकास कुमार, थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है