24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में डूबने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम

नगर परिषद क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर मंगलवार दोपहर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर मंगलवार दोपहर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक थाना चौक मोहल्ला निवासी मो इब्राहिम के पुत्र मो अली है. बताया जाता है कि अली विद्यालय से घर लौटने के दौरान अपने तीन दोस्तो के साथ नदी नहाने त्रिपुरारी सिंह घाट गया था. इसी दौरान नदी में बने गड्ढे में अली को डूबते देख दोस्त शोर मचान लगे. आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे नदी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

बालू संवेदक पर कार्रवाई की मांग

युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने शहर के खैरा मोड़ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि बालू कारोबारी के द्वारा बालू उठाव में मानक का अवहेलना किये जाने के कारण ही नदी घाट में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और इस गड्डे में डूबने से लोगों की मौत हो रही है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने और बालू उठाव में मानक की अवहेलना करने वाले संवेदक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लोगों ने बताया कि नदी में बने गड्ढे के कारण अब तक आधा दर्जन से अधिक जान जा चुकी है. बीते वर्ष थाना चौक मोहल्ला निवासी मो मोइम के पुत्र मो शहबाज की भी मौत नदी में बने गड्ढे में डूबने से हो गया था. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ ललिता कुमारी, सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन सड़क जाम कर लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. दोनों पदाधिकारी के द्वारा घंटों समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत होकर सड़क जाम हटाया. घंटों रहे जाम के कारण आमलोगों को आवगमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सड़क जाम रहने के कारण खैरा मोड़ पर तीनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस सड़क जाम में स्कूली वाहन, एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे. इस कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम हटने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel