30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने जताया विरोध

थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सोमवार को शौच के लिए नदी गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.

खैरा . थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सोमवार को शौच के लिए नदी गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया. मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस की टीम को भी ग्रामीण के विरोध का सामना करना पड़ा. युवक की मौत के बाद ग्रामीण सड़क जाम करने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर पहुंच गये. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर किसी तरह से शांत कराया. जानकारी के अनुसार, अशोक सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विक्की सिंह सोमवार सुबह 7:00 के करीब शौच के लिए घर से निकला था. इस दौरान वह किऊल नदी के संगदाहा घाट की तरफ गया. काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तब परिजनों को उसकी चिंता होने लगी और उसकी खोज-बीन शुरू हो गयी. काफी खोजबीन के बाद विक्की का शव किऊल नदी में उपलता हुआ मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला. इस दौरान ग्रामीण काफी उग्र हो गये. सूचना पाकर मौके पर कार्रवाई करने पहुंची खैरा पुलिस की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान ग्रामीण सड़क जाम करने के लिए आक्रोशित होकर खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर पहुंच गए. लेकिन मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह तथा पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. बताते चले कि मृतक विक्की कुमार अपने दो भाइयों में छोटा था, उसके मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel