जमुई. बरहट थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बखारी में बीते रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब हमलोग विद्यालय पहुंचे और गेट खोलने के बाद जब ऑफिस और क्लासरूम में गये तो दोनों जगह का ताला टूटा हुआ था. अंदर अलमारी और गोदरेज अस्त-व्यस्त मिले. घटना की जानकारी बीआरसी लिपिक अजय कुमार सिंह और बीईओ को देने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों और बरहट थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसआइ सुमन कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि चोरों ने स्कूल में रखी अलमारी और गोदरेज का ताला तोड़कर मिड-डे मील राशन, बर्तन और जरूरी कागजात चोरी कर ली. घटना की सूचना पर विद्यालय पहुंचे स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है