झाझा . सैंकड़ों गांवों को शहर से जोड़ने वाले बरमसिया पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ पांच फीट की दीवार खड़ी कर दी है. छात्र-छात्राओं से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं व व्यापार वर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल के बंद हो जाने के कारण प्रत्येक दिन लाखों रुपये का व्यापार पर इसका खासा असर देखने को मिला है. इसे लेकर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत के निर्देश पर प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जा रही है. इसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता गोपाल कुमार ने बताया कि होम पाइप व अन्य मटेरियल गिराये जा रहे हैं. पुल विभाग के लोगों को भी बुलाया गया है. बुधवार को पुल से संबंधित सभी विभागों की बैठक होगी. निर्णय लेने के बाद विकल्प पुल की व्यवस्था होगी. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां जोरों पर है. गोपाल कुमार ने बताया कि पुल पर दीवार लगने के बाद से ही हम लोग प्रयासरत हैं. इसे लेकर स्थानीय विधायक दामोदर रावत भी लगातार हमलोगों के संपर्क में है. उसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने होम पाइप गिरा दिया है. एक से दो दिनों के अंदर काम शुरू हो जायेगा. जो एक सप्ताह में ही आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीते आठ जुलाई को नये पुल निर्माण को लेकर शिलान्यास भी किया गया है. जिसकी शुरुआत भी जल्द की जायेगी. बहरहाल वैकल्पिक व्यवस्था हो जाने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेंगे, बल्कि रोजगार करने वाले व अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है