झाझा. शहर स्थित श्रीकृष्ण गोशाला पुरानी बाजार के सर्वांगीण विकास को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में बैठक होगी. इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने श्रीकृष्ण गोशाला के सचिव व कोषाध्यक्ष को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने को कहा है. बैठक में शामिल होने के पूर्व कई तरह की चर्चा ही की गयी है. इसमें उन्होंने गोशाला से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज की मांग की है. इसमें गोशाला के निबंधन के लिए भरे गए प्रपत्र एक एवं उससे संबंधित कागजात तथा गोशाला के निबंधन का प्रमाण पत्र, गोशाला के संपत्तियों का ब्यौरा एवं दस्तावेज, गोशाला के सदस्यों का नाम एवं पूर्ण पता, गोशाला के कार्यकारिणी समिति का विवरण, पिछले तीन वर्षों का गोशाला के आय-व्यय का विवरण सहित प्रपत्र, विगत अंकेक्षण प्रतिवेदन की कॉपी, गोशाला के बैंक खाता का अद्यतन विवरण अंतिम शेष पन्ना समेत कई कागजात की मांग की गई है. इसे लेकर गोशाला सचिव दयाशंकर बरनवाल ने बताया कि हमलोग गोशाला के विकास को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं. सभी तरह के कागजातों के अलावा गौ माता की देखभाल भी की जा रही है. बैठक में सभी तरह का निर्णय किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है