25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतनेश्वर धाम में दो महिलाओं के मंगलसूत्र ले उड़े चोर

श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर पतनेश्वर धाम समेत आसपास के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी.

बरहट. श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर पतनेश्वर धाम समेत आसपास के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी. एसआई रामानुज सिंह एवं एएसआई प्रेमरंजन राय के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मंदिर समिति के सदस्य भी पूरी सक्रियता से व्यवस्था संभालते नजर आये.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सावधानी के बावजूद, भारी भीड़ के बीच चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये. पतनेश्वर धाम में पूजा करने आयी दो महिला श्रद्धालुओं के मंगलसूत्र चोरी हो गयी. पीड़ित महिलाओं की पहचान स्नेहा कुमारी, पति सुमित राज, निवासी बंगरडीह (लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र) तथा कुमारी निधि, निवासी सतगामा (सदर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पीड़ित महिलाओं ने मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव कुमार पांडेय को दी, जिन्होंने तत्काल मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि, “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. लिखित आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील

प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मंदिर परिसर में सावधानी बरतें और कीमती सामानों की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें. मंदिर समिति भी लोगों से सतर्कता के साथ पूजा करने की अपील कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel