24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापित किसानों के पुनर्वास की व्यवस्था करे सरकार – भाकपा

हूल दिवस की 170वीं वर्षगांठ के मौके पर भाकपा माले का तीसरा जिला सम्मेलन सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया.

जमुई. हूल दिवस की 170वीं वर्षगांठ के मौके पर भाकपा माले का तीसरा जिला सम्मेलन सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र से पूर्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर एनएच 333ए परियोजना से विस्थापित किसानों को पुनर्वास और वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा, सिद्धो-कान्हो की आदमकद प्रतिमा जिला मुख्यालय में लगाने, स्कीम वर्करों को राज्यकर्मी का दर्जा, बीड़ी मजदूरों को पहचान पत्र व न्यूनतम मजदूरी और भूमिहीन गरीबों को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन पर पक्का मकान देने की मांगों के समर्थन में नारे लगाये. मार्च के उपरांत आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कचहरी चौक स्थित बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत आतंकी हमले और विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देकर की गई. सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर विस्थापित किसानों के साथ हकमारी की गयी तो लोकसभा से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, श्रमिकों, युवाओं व छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है. किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड शिव सागर शर्मा ने कहा कि सिद्धो-कान्हो जैसे वीर नायकों की प्रतिमा का जिला मुख्यालय में नहीं होना आदिवासी समाज का ही नहीं, पूरे जनमानस का अपमान है. उन्होंने कहा कि आज भी जल, जंगल, जमीन की लड़ाई जारी है. मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी आरएन ठाकुर, पर्यवेक्षक दिवाकर प्रसाद, आइएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष ड. राजेश सिंह, युवा नेता बाबू साहब सिंह, मनोज कुमार पांडेय, बासुदेव रॉय, कंचन रजक, मो हैदर, किरण गुप्ता, ब्रह्मदेव ठाकुर, रमेश यादव, मो सलीम अंसारी, कल्लू मरांडी, बासुदेव हासदा, राजकिशोर किस्को, सुभाष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. भाकपा माले ने घोषणा की कि आगामी 9 जुलाई को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम हड़ताल को व्यापक समर्थन दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel