गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र के पास दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये. देखते-ही-देखते मामला इतना बढ़ा कि एक छात्र ने पिस्टल लहराकर गिद्धौर निवासी छात्र को जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना में गिद्धौर निवासी छात्र अर्णव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों ने पिस्टल की बट से उसके सिर पर वार कर दिया स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
चाय दुकान पर अचानक हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिद्धौर व कोल्हुआ गांव के छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे. इसी दौरान कोल्हुआ से बाइक पर आये कुछ युवकों ने गिद्धौर के छात्रों पर हमला बोल दिया. घायल छात्र अर्णव कुमार ने बताया कि कोल्हुआ गांव के मोनू राम, पिता गिरीश राम, सोनू यादव पिता सुनील यादव, अमरदीप राम पिता अशोक राम, सौरभ राम पिता मोहन राम, अनुराग कुमार सहित करीब आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने चाय दुकान पर पहले उसे और उसके मित्र राजू कुमार को पीटा, फिर पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी.वायरल हो रहा वीडियो
घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है. वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन
घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस हरकत में आ गयी. घायल छात्र अर्णव कुमार ने थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहा इलाका
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों स्कूल से लेकर पेट्रोल पंप तक का क्षेत्र असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के युवकों का अड्डा बनता जा रहा है. ऐसे में आमलोगों, खासकर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों ने इस इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है