झाझा. थाना क्षेत्र की छापा पंचायत के धपरी गांव के समीप बीते शुक्रवार की देर संध्या को ग्रामीण सड़क पर बाइक फिसलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान धपरी गांव निवासी 19 वर्षीय सतीश कुमार, उसकी चाची सुनीता देवी और सुनीता की 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. डॉ बीके राय ने प्राथमिक इलाज किया. सभी की हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल सुनीता देवी ने बताया कि बाजार से जरूरी काम कर अपने घर जा रही थी. तभी घटना घट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है