चंद्रमंडीह. चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिला को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है. बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमुई जिला सहित चकाई के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. नये एपीएचसी का निर्माण इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करता हू. बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसईसीएल), पटना द्वारा जिले के 10 स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (एपीएचसी) के नवनिर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1.30 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलमपुर, सारौन और सोनो प्रखंड के लकराहा में नये एपीएचसी का निर्माण कराया जायेगा. इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को नजदीक में ही बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने आगे कहा कि निर्माण कार्य का जिम्मा बीएमएसईसीएल को सौंपा गया है, जो मॉडल डीपीआर एवं तकनीकी स्वीकृति के अनुसार समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करेगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह परियोजना चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिले के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है