झाझा. झाझा-काबर मुख्य मार्ग के दादपुर हॉल्ट के समीप शनिवार को दो बाइक की टक्कर में एक बच्चा व दोनों बाइक चालक समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व परिजन की मदद से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया. उपस्थित चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन दोनों बाइक चालकों की स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान करहरा गांव के मो अरमान, उसके चचेरे भाई मो माजिद और भगना निशाद के रूप में हुई है. निशाद का इलाज झाझा के एक निजी अस्पताल में जारी है. हादसा उस समय हुआ जब अरमान बाइक से अपने भगना को लेकर जा रहा था. पीछे माजिद दूसरी बाइक चला रहा था. दोनों की बाइक टकरा गयी, जिससे तीनों घायल हो गये. सभी लोग बानपुर गांव बकरीद पर्व में अपने रिश्तेदार के घर निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे. चिकित्सक ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं.
बाइक से गिरकर महिला घायल
झाझा. झाझा-काबर मुख्य सड़क पर बाराजोर मोड़ के पास बाइक के अनियंत्रित होने से उसपर सवार एक महिला गिरकर घायल हो गयी. घायल महिला सोनो के रजोन गांव निवासी राजकुमार दास की पत्नी रोशनी कुमारी है. घायल महिला के पति ने बताया कि हम अपने घर रजोन से किसी काम को लेकर अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर अपना ससुराल झाझा क्षेत्र के करहरा गांव जा रहे थे. रास्ते में बाराजोर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से रोशनी गिर गयी. उपस्थित चिकित्सक ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि महिला को सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आयी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है