जमुई. नवजात शिशु की विशेष देखभाल को लेकर सदर अस्पताल परिसर में स्थित एसएनसीयू वार्ड के तीन वार्मर मशीन बीते दो दिनों से खराब है. इस कारण गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को परिजन निजी क्लिनिक में भर्ती कराने को मजबूर है. जहां उन्हें नवजात के भर्ती कराने में ढाई से तीन हजार रुपये खर्च करना पड़ रहा है. एसएनसीयु में मौजूद डॉक्टर अमित रंजन द्वारा बताया गया कि वार्मर मशीन खराब होने की सूचना ड्यूटी पर मौजूद नर्सों द्वारा दी गयी. सूचना मिलते हैं इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय को दी गई है. जल्द ही वार्मर मशीन को दुरुस्त करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है