गिद्धौर. प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के नयागांव स्थित नागी-नकटी के कटहरा तट पर बने समाधि स्थल पर मंगलवार 24 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की जायेगी. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कई राजनेता, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने समाधि स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा भी की.
समाधि स्थल और आसपास के इलाके की हो रही सघन जांच
सीएम के आगमन को लेकर नयागांव व आसपास के पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रतनपुर-गुगुलडीह मार्ग सहित अन्य रास्तों को देर शाम से ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सील कर दिया गया है. डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से समाधि स्थल की गहन जांच की जा रही है.पांच मीटर की दूरी पर बनाया गया है हेलीपैड
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के लिए समाधि स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है. मुख्यमंत्री वहां से सीधे समाधि स्थल पर पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारियां
एसपी डॉ विश्वजीत दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के प्रत्येक पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. इसे लेकर सभी अधिकारियों को वाहन पार्किंग, हेलीपैड संचालन, आगंतुकों की आवाजाही सहित विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं.परिजनों से की गयी मंत्रणा
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्व सिंह की धर्मपत्नी सह पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पुत्री मानसी सिंह, विधायक श्रेयसी सिंह, जदयू नेता कुमार त्रिपुरारी सिंह सहित अन्य परिजनों से आयोजन से संबंधित तैयारियों पर विस्तृत चर्चा भी की. इस दौरान डीडीसी, एसडीओ, सीओ, डीएसपी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है