जमुई. भगवान शिव को प्रिय सावन माह का पहला सोमवारी आज है. एक तो सावन माह और उसमें भी पहले सोमवार का अद्भुत मेल भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है. ऐसे में सावन माह के पहले सोमवारी को लेकर शहर के सभी शिवालयों को भक्तों के लिए पूरी तरह सजाया-संवारा जा रहा है. जहां सुबह से ही शिव भक्त अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुंचेंगे. सावन माह वैसे तो 11 जुलाई से ही आरंभ हो चुका है, इसके साथ ही शिव भक्तों के लिए उत्साह और उमंग बढ़ गया है, लेकिन आज सावन माह का पहला सोमवार है. इसे लेकर शहर के बाबा पतनेश्वर धाम, धनेश्वर नाथ धाम, गिद्धेश्वर नाथ धाम आदि शिवालयों को पूरी तरह सजाया गया है. जहां सुबह से ही शिव भक्त अपने महादेव को जल अर्पित करने पहुंचेंगे. पहले सोमवारी पर जलाभिषेक का शुभ मुर्हूत वैसे तो सावन माह हो या कोई अन्य माह भगवान भोलेनाथ की पूजा हमेशा होती है, लेकिन जब बात सावन माह की होती है तो उसमें शिव भक्तों का उत्साह और आस्था दोगुना हो जाता है. पंडित महेंद्र झा ने बताया कि पूरे दिन शिव पूजन किया जा सकता है, लेकिन विशेष फल की प्राप्ति के लिए शुभ मुहूर्तों में जलाभिषेक करना उत्तम माना गया है. सावन के पहले सोमवार का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.11 से 4.52 बजे तक रहेगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 से 12:55 बजे तक रहेगा. साथ ही प्रदोष काल भी जलाभिषेक के लिए यह शुभ माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है