गिद्धौर. थाना क्षेत्र स्थित महुली पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को मुख्य राजमार्ग किनारे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से खड़े टोटो क्षतिगस्त हो गया. इस हादसे में टोटो चालक बाल-बाल बच गया. टोटो चालक संतोष कुमार पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दुकान की ओर चला गया. इसी बीच तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सीधे टोटो में टक्कर मार दिया. घटना में टोटो क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसे के समय चालक और यात्री वाहन से बाहर थे, इसके कारण कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है