झाझा. ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक शहर के रेलवे रिहायसी इलाका स्थित बरोवारी दुर्गा मंदिर परिसर में चालक संघ के अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पार्किंग की राशि बढ़ाने पर नाराजगी जताते हुए इस पर पुनः निर्णय लेने की मांग नगर परिषद अधिकारियों से की. सदस्यों ने कहा कि इसे लेकर बीडीओ को एक विज्ञापन सौंपा जायेगा, ताकि आने वाले समय में ऐसे चीजों से बचा जा सके. मौके पर ललन पासवान, विकास रावत, शशि कुमार सिंह, बबलू यादव, राजीव कुमार, मंटू कुमार समेत दर्जनों ई -रिक्शा चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है