24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असेफा संचालक को दी श्रद्धांजलि, लोगों ने की शांति की प्रार्थना

असेफा संचालक तरुण कुमार साहा के निधन के उपरांत रविवार को सर्व सेवा फार्म, दरिमा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

खैरा. असेफा संचालक तरुण कुमार साहा के निधन के उपरांत रविवार को सर्व सेवा फार्म, दरिमा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने तरुण कुमार साहा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खैरा प्रखंड के दरिमा स्थित फार्म परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन, प्रशाखा पदाधिकारी डेनियल सोरेन, तसेफा के वरिष्ठ सदस्य द्वारिका प्रसाद यादव, दरभंगा से राजू कुमार झा, गया से पिंटू कुमार, जमुई से डॉ. दया मिश्रा, डॉ. अमित आनंद, डॉ. विजयकांत मिश्रा, विनोद सिंह, अनिल सिंह, संजीवनी के शंकर सिंह, संतोष कुमार, संजीत कुमार, रमाकांत राय, भगवान सिंह, अनिल यादव, बालेश्वर यादव, गंगाधर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि तरुण साहा का निधन 10 दिन पूर्व देवघर में हुआ था. वे सर्व सेवा फार्म के माध्यम से गया, जमुई, देवघर और चंपारण जैसे क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel