चंद्रमंडीह. चकाई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दो फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी मो शमशेर खान व मो अय्यूब खान को गिरफ्तार किया गया है. दोनों वर्ष 2021 में कठवारा में हुए लड़ाई -झगड़े के एक मामले का नामजद अभियुक्त था. लंबे समय से दोनों फरार चल रहा था. जिसके बाद गुरुवार की रात्रि को दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक बृजलाला प्रसाद सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है