खैरा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के टिहिया गांव से मारपीट मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के टिहिया गांव से राजमणि सिंह और सोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि टिहिया निवासी सीताराम साह ने विपिन सिंह, राजमणि सिंह, सोनू ठाकुर, सुरेंद्र सिंह पर एक मत होकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है