झाझा. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से जिला के अलग-अलग प्रखंडों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए हरी झंडी दे दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा जारी किए पत्र के अनुसार जिले के चकाई प्रखंड के दुलमपुर, सरोन, अलीगंज के दीनानगर, झाझा प्रखंड के बूढ़ीखार और चांय, खैरा प्रखंड के सिंगारीटांड़, दाबिल, सोनो के लकराहा, बरहट प्रखंड के खादिग्राम, लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. जारी पत्र में बताया गया कि चयनित हुए 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु बीएमएसआइसीएल द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉडल डीपीआर, तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के अनुरूप राशि 1 करोड़ 30 लाख रुपए प्रति इकाई की दर से तैयार किया जायेगा. सभी केंद्र के लिए एक मुश्त अभी 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है