चंद्रमंडीह . चिहरा थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह अभियान तब चलाया गया जब चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोझा पंचायत के बेहरा गांव की आठ महिलाओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर तत्काल छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके बाद चरकू दास एवं बामदह स्थित सीएसपी संचालक अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान सात मोबाइल एवं एक डायरी भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग भोले भाले ग्रामीण महिलाओं को मईया सम्मान योजना का लालच देकर फर्जी तरीके से सिमकार्ड एवं खाता खुलवा लेता था. जिसका प्रयोग साइबर ठगी में किया जाता था. उन्होंने बताया कि इसमें सीएसपी संचालक की भी मिलीभगत रहती थी. उन्होंने बताया को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ ही इसमें शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है