सिकंदरा. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर महना गांव के समीप हुए लूटपाट व मारपीट करने मामले में लछुआड़ पुलिस ने बीते बुधवार की रात दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि घटना को लेकर अलीगंज निवासी जनार्दन कुमार पिता बिंदेश्वरी राम ने लछुआड़ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसके पश्चात इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम ने छापेमारी कर लूटी गई मोबाइल बरामद करते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. लूट के आरोप में गिरफ्तार युवक सिकंदरा थाना क्षेत्र के गहलौर गांव निवासी सचिन कुमार पिता जलधर यादव व जमुई थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार पिता योगेंद्र यादव है. छापेमारी दल में मेरे साथ अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, प्रेम प्रभात, डीआईयू टीम समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है