सिकंदरा. थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव से बीते रविवार देर रात पशु चोरों ने मौलेश्वरी यादव के दो भैंस की चोरी कर ली. पीड़ित किसान द्वारा भैंसों की चोरी कर उसे वाहन पर लोड कर ले जाये जाने की संभावना जताते हुए सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. किसान मौलेश्वरी यादव ने बताया कि वे पिछले करीब 10 वर्षों से मिर्जागंज दीघौत रोड किनारे आहर के पास अपने मवेशियों को रोजाना बांधते आ रहे हैं. रविवार की रात भी अपने दो भैंस, उसके दो बछड़े और एक गाय को वहां बांधा था. रात 12 बजे तक सभी जानवर सही सलामत थे, लेकिन सोमवार सुबह जब वहां पहुंचे तो दो भैंस गायब थीं. चोरी की जगह से एक चाकू भी बरामद हुआ है. घटनास्थल के समीप भैंस को किसी वाहन पर लोड कर ले जाए जाने का भी चिह्न मिला है. घटना के बाद आसपास के पशुपालकों में मवेशी चोरी होने को लेकर भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने पशु चोर को चिह्नित कर कार्रवाई करने और रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है