सोनो. बटिया थाना में शनिवार को थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के नेतृत्व और राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें भूमि विवाद के कुल पांच मामलों की सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद दो मामलों का निष्पादन भी किया गया. दोनों मामले में संबंधित दोनों पक्षों ने संतुष्टि जताते हुए पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया. इस विदित हो कि भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न मामलों का निष्पादन प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार लगाकर किया जाता है. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है