Bihar: बिहार के जमुई जिले के खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. हरदीमोह गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल सभी बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीनों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
मृतकों की पहचान, एक गांव के पांच किशोर थे ऑटो में सवार
हादसे में जान गंवाने वाले किशोरों की पहचान सोनेल डहुआ गांव निवासी चंदन मांझी के 10 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार और जोधन मांझी के 11 वर्षीय पुत्र गल्लु कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल बच्चों में उसी गांव के गौतम मांझी (12), दीपक कुमार (12) और मोदी कुमार (12) शामिल हैं। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
शादी से लौटते समय हुआ हादसा, पेड़ के कारण रुकी थी ऑटो
परिजनों के मुताबिक, सभी किशोर सोमवार रात टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में संतोष मांझी की बारात में शामिल होने गए थे. मंगलवार सुबह वे ऑटो से गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में तेज आंधी से गिरे पेड़ को देखकर चालक ने ऑटो रोक दी. उसी समय पीछे से तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर ऑटो में सीधी टक्कर मार दी.
मौके पर ही दो की मौत, गांव में पसरा मातम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया. लेकिन इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. खुशी का माहौल एक ही पल में मातम में बदल गया.
Also Read: बिहार में सड़क खुदाई से पहले देनी होगी ऑनलाइन सूचना, नहीं तो लगेगा 50 लाख तक जुर्माना
पुलिस जांच में जुटी, फरार है पिकअप चालक
खैरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और पिकअप वाहन चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है.