सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवरिया के समीप स्थित राजा बांध आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर बाद की बतायी जा रही है. मृतक बच्चों की पहचान तिलवरिया गांव निवासी संजय किस्कू की पुत्री चांदनी कुमारी (07) और लाटो मुर्मू के पुत्र विकास मुर्मू उर्फ गेडम (08) के रूप में हुई है. दोनों ही बच्चे आसपास घर के थे. वहीं इन दोनों के साथ स्नान कर रहा तीसरा बच्चा बच गया. उसी ने ग्रामीणों को चांदनी व विकास के डूबने की सूचना दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे और आहर में बच्चों की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में दोनों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने घर की महिला के साथ राजा बांध आहर के समीप बहियार में गए थे. उक्त बहियार के खेत में धान की रोपाई चल रही थी. इसी दौरान दोनों बच्चे एक अन्य बच्चे के साथ स्नान करने आहर में चले गए. स्नान करने के दौरान चांदनी और विकास गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. तीसरा बच्चा किसी तरह बाहर निकला और खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने फौरन दोनों को आहर के गहरे पानी से निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी. दोनों मासूमों की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोग शोक में डूब गए, जबकि मृतक बच्चों के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है